देश विदेश उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स मनोरंजन राज्य बिजनेस

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में पुलिस एनकाउंटर, आरोपी पति विपिन भाटी के पैर में गोली

On: August 24, 2025
Share:
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में पुलिस एनकाउंटर, आरोपी पति विपिन भाटी के पैर में गोली

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में चर्चित Nikki Murder Case ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। दहेज हत्या के आरोप में पकड़े गए मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस ने शनिवार देर शाम मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

थाना कासना पुलिस आरोपी विपिन भाटी को उस ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, जिसका इस्तेमाल पत्नी निक्की को जिंदा जलाने में किया गया था। इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर उपनिरीक्षक से पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें विपिन भाटी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है।

अस्पताल में दिया बयान

इलाज के दौरान आरोपी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा, “मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा, वह खुद आत्महत्या कर बैठी। पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है, इसमें नया क्या है?” हालांकि पुलिस इस बयान को उसकी बचाव की कोशिश मान रही है और इसे जांच का हिस्सा बना रही है।

आखिर क्या है Nikki Murder Case?

यह मामला गौतमबुद्ध नगर जिले के सिरसा गांव का है। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर विवाहिता निक्की की निर्मम हत्या की गई। परिजनों के मुताबिक, आरोपी पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर लंबे समय से 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। शादी में स्कॉर्पियो कार और अन्य सामान दिए जाने के बावजूद प्रताड़ना बंद नहीं हुई।

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसकी सास दया ने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को थमा दिया। इसके बाद विपिन ने निक्की पर वह पदार्थ उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया। विरोध करने पर कंचन के साथ भी मारपीट की गई। कंचन ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो पुलिस जांच में अहम सबूत बना।

गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार का दर्द और पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता के पिता भिकारी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादियां दिसंबर 2016 में एक ही परिवार में की थीं। लेकिन शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल पक्ष ने पैसों की लगातार मांग शुरू कर दी। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन हालात नहीं बदले। आखिरकार निक्की को अपनी जान गंवानी पड़ी।

वहीं, कंचन की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और मुख्य आरोपी विपिन को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।