देश विदेश उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स मनोरंजन राज्य बिजनेस

पीएम मोदी ने किया गुजरात में EV प्लांट का उद्घाटन, सुजुकी e-Vitara को दिखाई हरी झंडी

On: August 26, 2025
Share:
PM Modi inaugurated EV plant in Gujarat, flagged off Suzuki e-Vitara

अहमदाबाद, 26 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर स्थित Suzuki Motor Plant में कंपनी के पहले वैश्विक रणनीतिक Battery Electric Vehicle (BEV) – e-Vitara के वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत की। इसी के साथ पीएम मोदी ने नई ई-विटारा को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया।

मारुति सुजुकी ने इस मॉडल को जनवरी 2025 में हुए Bharat Mobility Global Expo में प्रदर्शित किया था। कंपनी की चार भारतीय इकाइयों की संयुक्त उत्पादन क्षमता 26 लाख यूनिट है। वित्त वर्ष 2025 में मारुति ने घरेलू बाजार में 19.01 लाख गाड़ियां बेचीं और 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया।

e-Vitara: बैटरी पैक और रेंज

नई Maruti e-Vitara को दो बैटरी विकल्पों – 49kWh और 61kWh – के साथ पेश किया जाएगा।

  • अनुमानित शुरुआती कीमत: करीब ₹20 लाख (एक्स-शोरूम)
  • रेंज: एक बार चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा
  • पावरट्रेन: डुअल मोटर All-Wheel Drive (AWD) विकल्प
  • साइज: लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी
  • 18-इंच अलॉय व्हील

इसका मुकाबला भारत में आने वाले महीनों में Hyundai Creta EV, MG ZS EV और Mahindra BE6 जैसी एसयूवी से होगा।

बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता

इस मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात स्थित TDS Lithium-Ion Battery Plant में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स के उत्पादन का भी शुभारंभ किया। इसके साथ भारत में अब 80% से ज्यादा बैटरियों का निर्माण स्थानीय स्तर पर होगा। यह कदम भारत को बैटरी इकोसिस्टम में आत्मनिर्भर बनाएगा और विदेशी आयात पर निर्भरता कम करेगा।

एक्सपोर्ट और रेलवे कनेक्टिविटी

ई-विटारा का उत्पादन शुरू होने के साथ ही कंपनी ने इसके 100 देशों में निर्यात (Export) का लक्ष्य तय किया है।

  • हंसलपुर प्लांट से रोजाना करीब 600 से ज्यादा कारें रेलवे नेटवर्क के जरिए देशभर में भेजी जाती हैं।
  • फिलहाल यहां से प्रतिदिन तीन मालगाड़ियां रवाना होती हैं।
  • अब इस रेलवे कनेक्टिविटी के जरिए e-Vitara का एक्सपोर्ट भी तेज होगा।

👉 निष्कर्ष:
e-Vitara का उत्पादन भारत को ग्लोबल EV हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश स्पष्ट है कि आने वाले वर्षों में भारत न सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का नेतृत्व करेगा।