देश विदेश उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स मनोरंजन राज्य बिजनेस

Appointment Letter Distribution: सीएम योगी बोले- बीमार मानसिकता ने यूपी को बीमारू बनाया, अब शुचिता से हो रही नियुक्तियां

On: August 27, 2025
Share:
Appointment Letter Distribution: सीएम योगी बोले- बीमार मानसिकता ने यूपी को बीमारू बनाया, अब शुचिता से हो रही नियुक्तियां

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन सभागार में आयोजित Appointment Letter Distribution Ceremony में 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को अवसर देने का काम सरकार का दायित्व है, लेकिन पिछले दो दशकों में जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव और ‘बंदरबांट’ की राजनीति ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी में ला खड़ा किया।

पारदर्शी चयन प्रक्रिया से बदला परिदृश्य

योगी ने कहा कि प्रदेश कभी बीमार नहीं था, बल्कि उसका नेतृत्व करने वाले बीमार मानसिकता से ग्रस्त थे। आज चयन प्रक्रिया पारदर्शी है, इसलिए आजमगढ़, शामली से लेकर थारू जनजाति की बेटियों तक को बराबरी का मौका मिल रहा है। उन्होंने नवचयनित अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि जैसे सरकार बिना भेदभाव के नियुक्तियां कर रही है, वैसे ही वे भी सेवा भाव से काम करें।

विपक्ष पर हमला

सीएम योगी ने Appointment Letter Distribution के मंच से विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग बीते 20 साल तक यूपी को पीछे धकेलते रहे, वही अब नकारात्मक मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं। हम जर्जर स्कूलों की मरम्मत और पेयरिंग के बाद बाल वाटिका की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष उसका भी विरोध करता है। हाल ही में एक राज्य में ढहते स्कूल ने मासूमों की जान ली—क्या उनका जीवन वापस लाया जा सकता है?

मां यशोदा की तरह सेविकाओं की भूमिका

मुख्यमंत्री ने मुख्य सेविकाओं को जिम्मेदारी याद दिलाई कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल भवन नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य की पाठशाला हैं। उन्होंने कहा—“जैसे मां यशोदा ने श्रीकृष्ण का पालन-पोषण किया, वैसे ही सेविकाओं को बच्चों की देखभाल करनी है।”

वित्त मंत्री का संबोधन: बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य

कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और विवाह तक के लिए ठोस कदम उठाए हैं। पिछले आठ साल में करीब 4.77 लाख कन्याओं के विवाह में सरकार ने सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कन्याओं का पोषण इस सोच से होना चाहिए कि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में योगदान दें।

महिला कल्याण मंत्री बोलीं- प्रगति का दिन

महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह दिन प्रदेश की प्रगति और महिला आत्मशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 14,535 आंगनबाड़ी केंद्रों का पुनरोद्धार किया गया है और कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक 26 लाख बालिकाओं को लाभ पहुंचाया गया है।

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला का संदेश

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतिभा शुक्ला ने नियुक्त सेविकाओं को बधाई देते हुए कहा कि 20 साल बाद यह ऐतिहासिक घड़ी आई है। उन्होंने कहा कि सेविकाएं खुद को केवल सरकारी कर्मचारी न समझें बल्कि मातृत्व भाव से बच्चों के पोषण और देखभाल में अपनी भूमिका निभाएं।