एशिया कप 2025 स्क्वॉड में नहीं मिले मौके के बाद भी कोच गंभीर की तारीफ
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2025: एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान होते ही सबसे बड़ी चर्चा विकेटकीपर स्लॉट को लेकर रही। जितेश शर्मा को मुख्य स्क्वॉड में जगह मिली, जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया। बावजूद इसके, जुरैल ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के प्रति आभार और सम्मान जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
“गंभीर के आसपास रहना ही मोटिवेशन है”
स्पोर्ट्स शो ब्रेकिंग स्पोर्ट्स विद विवेक सेठिया में बातचीत के दौरान Dhruv Jurel on Gautam Gambhir ने कहा:
“अगर आप उनके आसपास रहते हैं तो हमेशा प्रेरित महसूस करते हैं। उनकी ऊर्जा ही ऐसी है कि जब वह ड्रेसिंग रूम में आते हैं और बोलते हैं तो हर खिलाड़ी के अंदर जीत की भावना जाग जाती है। वह हमें यह एहसास कराते हैं कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं और हमें ही जीतना है।”
कोच ने दिया खुला सपोर्ट
जुरैल ने यह भी खुलासा किया कि गंभीर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह हर हाल में उनके साथ खड़े रहेंगे।
“गंभीर सर ने मुझसे कहा कि तुम कभी भी कॉल कर सकते हो, कभी भी बात कर सकते हो। मैं हमेशा तुम्हें सपोर्ट करूंगा। बस सिर झुकाकर कड़ी मेहनत करते रहो, बाकी मैं तुम्हारे पीछे खड़ा हूं। जब भारतीय टीम का कोच इस तरह की बात करता है, तो आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है।”
जितेश शर्मा से मिली कड़ी टक्कर
गौरतलब है कि जुरैल और जितेश शर्मा के बीच एशिया कप स्क्वॉड में जगह पाने की कड़ी होड़ थी। जहां जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओं का भरोसा जीता, वहीं जुरैल को रिजर्व पर रहना पड़ा।
जुरैल का नजरिया
टीम से बाहर होने के बावजूद ध्रुव जुरैल का रवैया सकारात्मक है। उनका मानना है कि कोच गंभीर का भरोसा और सपोर्ट उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए और मजबूत करेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि आने वाले समय में यह युवा विकेटकीपर भारतीय टीम में बड़ी भूमिका निभा सकता है।











