देश विदेश उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स मनोरंजन राज्य बिजनेस

Shubhanshu Shukla homecoming Lucknow: सजाया गया घर, नई सड़क बनी और बहन-पिता ने जताई खुशी

On: August 24, 2025
Share:
Shubhamshu Shukla homecoming Lucknow: सजाया गया घर, नई सड़क बनी और बहन-पिता ने जताई खुशी

लखनऊ, 24 अगस्त 2025। राजधानी लखनऊ शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। Axiom-4 मिशन के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार, 25 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर त्रिवेणी नगर स्थित घर और आसपास की सड़कें सजाई और तैयार की गई हैं।

घर और सड़क की तैयारी

शुभांशु के स्वागत के लिए उनके घर को पूरी तरह सजाया गया है। घर के सामने सीमेंटेड सड़क बनाकर विशेष तैयारियां की गई हैं। पड़ोसियों का कहना है कि शुभांशु बचपन से ही आसमान में चमकते ध्रुव तारे जैसे हैं और उन्हें कुत्तों के साथ खेलना बेहद पसंद था।

परिवार की खुशी

शुभांशु के पिता शंभू दयाल मिश्रा, मां और बहन सुची मिश्रा ने खुशी जताई और बताया कि सभी लोग बेटे के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। बहन सुची ने कहा कि वह भाई को राखी बांधकर उनका स्वागत करेंगी।

सड़क का नामकरण और सुरक्षा

सरकार ने शुभांशु शुक्ला के सम्मान में त्रिवेणी नगर की एक सड़क उनके नाम पर रखने की घोषणा की है। हालांकि, तीन दिन के लखनऊ प्रवास के दौरान शुभांशु विशेष सुरक्षा व्यवस्था में नैमिष गेस्ट हाउस में रहेंगे। उनके घर आने की संभावना अभी स्पष्ट नहीं है।

रूट डायवर्जन योजना

उनके आगमन के दौरान शहर में कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है:

  • दिलकुशा तिराहा रेलवे क्रासिंग से पायनियर तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे, इन्हें अर्जुनगंज बाजार होते हुए मार्ग बदलना होगा।
  • पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जी-20 तिराहा शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहन पायनियर तिराहा और अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
  • जी-20 तिराहा शहीद पथ से पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा या गोमतीनगर की ओर जाने वाले वाहन हुसाड़िया जीवन प्लाजा और शहीद पथ होते हुए मार्ग अपनाएंगे।
  • जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-7 से कावेरी अपार्टमेंट तिराहा और डीपीएस स्कूल तिराहा की ओर जाने वाले वाहन जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-1 और 2 की तरफ से दयाल पैराडाइज चौराहा होते हुए जाएंगे।
  • शहीद पथ सर्विस रोड से हेल्थ सिटी विस्तार चौराहा की ओर वाहन डीपीएस तक हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने से मैकूलाल तिराहा होते हुए जाएंगे।
  • मैकूलाल तिराहा से गोमतीनगर विस्तार थाना की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

शहर में शुभांशु शुक्ला के स्वागत की तैयारियां और रूट डायवर्जन योजना यह सुनिश्चित करेगी कि उनके आगमन को धूमधाम से और सुरक्षित रूप से आयोजित किया जा सके।