देश विदेश उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स मनोरंजन राज्य बिजनेस

Trump Tariff: कानपुर के व्यापारियों का विरोध तेज, अमेरिकी कंपनियों के सामान का बहिष्कार करने की अपील

On: August 27, 2025
Share:
Trump Tariff: कानपुर के व्यापारियों का विरोध तेज, अमेरिकी कंपनियों के सामान का बहिष्कार करने की अपील

कानपुर, 27 अगस्त 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए Trump Tariff का असर अब सड़कों पर साफ दिखने लगा है। कानपुर के कारोबारी संगठनों ने इस कदम का खुलकर विरोध किया और अमेरिकी कंपनियों के सामान के बहिष्कार का आह्वान किया।

किदवई नगर चौराहे पर पोस्टर जलाए

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को किदवई नगर चौराहे पर इकट्ठा होकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कंपनियों के पोस्टर जलाए। इस दौरान व्यापारियों ने “स्वदेशी अपनाओ” के बोर्ड दुकानों पर लगाने की अपील भी की।

50% Trump Tariff पर बढ़ा आक्रोश

व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि ट्रंप का यह कदम भारत के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा—“अब वक्त है कि हम अमेरिकी कंपनियों के सामान को अपने बाजार से बाहर करें और स्वदेशी को प्राथमिकता दें।”
गौरतलब है कि अमेरिका ने पहले 25% और अब अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाकर भारत पर कुल 50% आयात शुल्क लगा दिया है, जिससे भारतीय व्यापारियों में नाराजगी और गहरी हो गई है।

व्यापारी संगठन का ऐलान—सामान का बहिष्कार

जिला संयुक्त महामंत्री केके गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शुक्ला ने कहा कि कानपुर समेत पूरे प्रदेश के व्यापारी अमेरिकी सामानों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। “हमारे बाजार में अब अमेरिकी उत्पादों के लिए कोई जगह नहीं है। देशहित में व्यापारी एकजुट होकर इसका जवाब देंगे।”

प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश केसरवानी और युवा महामंत्री विनायक पोद्दार ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दोस्त बताकर धोखा दिया है। “अब जवाब देने की बारी हमारी है। हम अमेरिकी सामान और कंपनियों का बहिष्कार करेंगे।”

माहौल में उबाल

प्रदर्शन में संगठन के कई पदाधिकारी, व्यापारी और युवा कारोबारी शामिल हुए। सभा में यह स्वर बार-बार गूंजा कि अमेरिकी सामान का बहिष्कार केवल विरोध का तरीका नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम है।